प्रासंगिक बने रहने की परवाह नहीं करतीं नाओमी कैम्पबेल
By khabro Ka Pitara, 21 November, 2019, 18:30

लॉस एंजेलिस,मॉडल नाओमी कैम्पबेल प्रासंगिक बने रहने की परवाह नहीं करती हैं। 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, नाओमी ने द गार्जियन को दिए साक्षात्कार में अपने जीवन मंत्र के बारे में बात की और बताया कि क्यों वह प्रासंगिक बने रहने की परवाह नहीं करती हैं।
उन्होंने कहा, "मैं इस शब्द (प्रासंगिक) को बहुत सुनती हूं। लोग इस बारे में बहुत बातें करते हैं। मैं प्रासंगिक बने रहने की कोशिश नहीं कर रही हूं। किसी से प्रतिस्पर्धा करने की कोशिश नहीं कर रही हूं। मुझे यह पसंद है कि मैं खुद को व्यक्त कर सकती हूं और अपने कन्टेंट पर मेरा नियंत्रण होता है। यह मेरा है।"
नाओमी को जो अवसर मिले हैं, उनके लिए वह खुद को खुशकिसम्त मानती हैं। उन्होंने कहा कि वह जैसी थीं, अभी भी वैसी ही हैं।